राजाजी के प्रतिबंधित छेत्र में शराबियों का आतंक, हुड़दंग मचा रहे शराबियों ने वन कर्मी से की अभद्रता

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

पर्यटन सीजन में प्रदेश में आ रहे सैलानियों के साथ कुछ ऐसे भी लोग यंहा पहुंच रहें है जिन्हें नियम कानूनों का कोई डर नही होता। शुक्र है मित्र पुलिस का जो समय समय पर ऐसे लोगो को नियम कानून का पाठ पढ़ाती रहती है। ऐसा ही एक मामला रविवार को राजाजी टाईगर रिजर्व की सॉन्ग नदी में देखने को मिला। भरी दोपहरी की भीषण गर्मी में वनकर्मियों की टीम सोंग नदी से सटे वन छेत्र की नियमित गस्त पर थी। उसी दौरान वनकर्मियों की टीम में शामिल वन आरक्षी प्रदीप को नदी किनारे कुछ लोग बैठे दिखाई दिए। प्रतिबंधित छेत्र में बैठे ये लोग शराब का सेवन कर रहे थे। इस पर वन आरक्षी प्रदीप ने उन्हें प्रतिबंधित छेत्र से बाहर जाने को कहा, तो ये लोग उग्र हो गए। शराब के नशे में मदमस्त इन लोगो ने प्रदीप के साथ अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही उसका गिरेबान पकड़ कर जान से मारने की धमकी भी दी। वन्ही इस प्रकरण पर स्थानीय पुलिस ने चारों युवकों को अपनी कस्टडी में ले लिया। वन आरक्षी प्रदीप की तहरीर पर इन लोगो के खिलाफ धारा 353/506 के तहत कार्यवाही की गई है ।

“सोंग नदी का छेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व का प्रतिबंधित छेत्र है, यंहा पर हुड़दंगियों, शराबियों के प्रवेश की आशंका बनी रहती है, इसके लेकर इस छेत्र के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, रविवार को गस्त के दौरान इस टीम द्वारा चार लोगों को पकड़ा गया, इस दौरान इन लोगो ने एक वनकर्मी के साथ अभद्रता की जिसको लेकर रायवाला थाने के सहयोग से इन पर कठोर कार्यवाही की गई है, आगे भी कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित छेत्र में वन कानूनों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन कानूनों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।”

महेश सेमवाल, वनक्षेत्राधिकारी, मोतीचूर रेंज राजाजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *