जल उत्सव अभियान के तहत इंडियन रेड‌क्रॉस के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम…

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त के निर्देशन एवं इंडियन रेड‌क्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में इंडियन रेड‌क्रॉस के तत्वाधान में जल संरक्षण अभियान के तहत सिटी वन बैरागी कैम्प क्षेत्र में इंडियन रेडक्रॉस स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये। इंडियन रेड‌क्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि जन सह‌भागिता से ही जल संरक्षण एवं संवर्धन सम्भव हो सकता है। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि वर्षा के जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक पद्धति तो अपनानी ही है, साथ ही साथ पारम्परिक तरीको से जल संरक्षण करने के लिए जनसमाज को जागरूक करना होगा जिससे घटते जल स्तर को बचाया जा सके। तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि हम सभी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पर्वों पर तो इस प्रकार के अभियान बढ़-चढ़कर चलाते हैं परंतु सभी जागरूक स्वयंसेवकों को समय-समय पर पौधा रोपण करते रहना है एवं पौधे को वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी का निर्वहन भी जन सहभागिता से पूर्ण हो पाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में श्रीमती पूनम, शिवांशी, एच.ई.सी कॉलेज के निदेशक संदीप चौधरी, वरिष्ठ संकाय सदस्य उमराव सिंह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *