सत्य साईं संजीवनी अस्पताल गर्भस्थ शिशुओं के लिए करेगा फीटल स्क्रीनिंग की निशुल्क सेवा शुरू, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने किया 5 बेड के शिशु सघन चिकित्सा कक्ष का उद्वघाटन

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल चिकित्सा के छेत्र में नए आयाम गठित कर रहा है। रायवाला स्थित इस हॉस्पिटल में उच्च तकनीक की मशीनों व बेहतर डॉक्टरों की टीम यंहा आने वाली गर्भस्थ महिलाओं को बेहतर सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। वन्ही आज से यंहा पर 30 बेड की सुविधा के साथ ही 5 बेड के निक्कू वार्ड का शुभारंभ किया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मभूषण सुनील गावस्कर ने पाँच बेड का शिशु सघन चिकत्सा कक्ष का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जरूरतमंदमाता व शिशु की सेवा का अवसर मिलना किसी पुण्यफल से कम नहीं है । उन्होंने बताया की सत्य साईं संजीवनी अस्पताल मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।

ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास ने बताया की अस्पताल को विस्तार कर 30 बेड की मान्यता के साथ गर्भस्थ महिलाओं की सेवा कर रही है और जल्द ही ग्रभस्थ शिशु की ह्रदय स्थिति की जाँच के लिए फिटल ईको स्क्रीनिंग की निःशुल्क सेवा भी शुरू की जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक के एमडी व सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने अस्पताल की सराहना करते हुए कहा की सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के साथ मानव सेवा का अवसर प्राप्त होने पर एसबीआई परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने अस्पताल के गतिविधियों की जानकारी दि। कार्यक्रम का संचालन अंजली शर्मा ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्म भूषण श्री सुनील गावस्कर, एसबीआई के प्रबंध निदेशक अभिजीत चक्रवर्ती, श्री सत्य साईं हेल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन श्री सी निवास, श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्युमनएक्सीलेंस के चांसलर बी नरसिम्हा मूर्ति, एसबीआई की सीपीओ अनिता रिचर्ड संतुमायरा, एसबीआई कार्ड की सीएसआर हैड सीमा तिवारी,अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास, प्रोफेसर एसएन तिवारी, डॉ अमिता पुंडीर, एचआर ऋतु थपलियाल, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *