श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने की कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग…

हरिद्वार। कांवड मेले को सकुशल संपन्न कराने एवं विभिन्न राज्यों से आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधाओं की मांग को लेकर सन्यास मार्ग स्थित रामेश्वर धाम में श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरांनद सरस्वती ने की। बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आगामी कांवड़ मेले में शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधाओं की तैयारियां प्रशासन को पूर्व से ही कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान भगवान शिव के भक्त कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवभक्त कांवड़िएं भी धार्मिक प्रयोजन से ही जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हों। धार्मिक यात्रा को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए। भगवान शिव शिवभक्त कांवड़ियों की मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शासन-प्रशासन शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए रैन बसेरे, जलापूर्ति, भोजन आदि की व्यवस्था के साथ शौचालय आदि की बेहतर व्यवस्था को लागू कराएं। उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों से मांग की कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग ना करें। यात्रा के दौरान सड़कों पर नृत्य आदि ना करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान समुचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। मार्गो पर साइन बोर्ड अंकित होने चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु इधर उधर ना भटकें। पार्किंग स्थलों पर भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। फर्जी पार्किंग पर अंकुश लगाए जाए। होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट आदि पर रेट लिस्ट लगायी जाएं। जिससे अनावश्यक विवाद ना हों। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाए। जूना अखाड़े के भास्करपुरी महाराज, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, गोपाल कृष्ण बड़ोला आदि ने भी कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में सीताराम, विष्णु गौड़, विष्णु शास्त्री, पंकज, कुलदीप शर्मा, रूद्राक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *