उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का निर्मल अखाड़े में संतों ने किया भव्य स्वागत…

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के आचार्य महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज के हरिद्वार पहुंचने पर श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के संयोजन में संत समाज ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचे सांसद डॉ.स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने शंकराचार्य चौक पर आदि गुरू शंकराचार्य की पूजा अर्चना की। शंकराचार्य चौक पर आतिशबाजी और बैंड-बाजों के साथ भव्य जुलूस के रूप में उन्हें कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ले जाया गया। अखाड़े में फूलमाला पहनाकर सांसद निर्वाचित होने पर स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज को बधाई देते हुए श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि धर्म सत्ता और राजसत्ता के समन्वय से ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरि साक्षी महाराज संत परंपरांओं का पालन करते हुए जहां एक और समाज को धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में योगदान कर रहे हैं। वहीं एक राजनीतिज्ञ और सांसद के रूप में जनसेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सांसद के रूप में साक्षी महाराज सनातन धर्म संस्कृति और अखाड़ों, मठ-मंदिरों के संरक्षण में योगदान करेंगे। उनके लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित होने से पूरे संत समाज में हर्ष की लहर है। निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि सांसद डॉ.स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज त्याग, तपस्या, सेवा और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान करते हुए संत और राजनेता के दायित्व को वे जिस कुशलता पूर्वक निभा रहे हैं। वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। सांसद डॉ.स्वामी हरिसच्चिदानंद साक्षी महाराज ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संतों ने प्रत्येक परिस्थिति में देश का मार्गदर्शन किया है। सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा और राष्ट्र की एकता अखंडता कायम रखने के लिए संतों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत आर्थिक और सामरिक रूप से बेहद मजबूत राष्ट्र के रूप में विश्व गुरू के रूप में दुनिया का नेतृत्व करेगा। महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने सांसद साक्षी महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले साक्षी महाराज संत समाज की दिव्य विभूति हैं। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने सभी फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया और आभार जताया। महंत गोविंददास, महंत गुरवेंद्र सिंह, महंत तलविंदर सिंह, महंत निर्भय सिंह, स्वामी बिपनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, स्वामी नागेंद्र महाराज, स्वामी सूर्यदेव, लकसर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पंडित अधीर कौशिक, भाजपा नेता सुनील गुड्डु, अमित वालिया ने भी सांसद साक्षी महाराज का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *