चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर पंजाब के लोग गुस्साए हुए हैं। इसकी वजह कंगना की तरफ से किसानों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान है। किसानों के विरोध में कंगना के बयान को लेकर पंजाब के राजनीति दल के नेता हमलावर हैं। वहीं, अब पंजाब की आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कंगना को खरी-खरी सुना दी है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा किसानों के विरोध पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की टिप्पणी पर कहा कि कंगना रनौत को इलाज की जरूरत है। चीमा ने कहा कि कंगना के बारे में मेरा सुझाव है कि उनकी पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष को उन्हें किसी अच्छे अस्पताल में भेजना चाहिए, ताकि कंगना को वहां अच्छा इलाज मिल सके। क्योंकि कंगना कभी देश के किसानों के खिलाफ, तो कभी एक वर्ग विशेष के खिलाफ बोलकर देश का आपसी भाईचारा खराब कर रही हैं। उन्हें तुरंत किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।