हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रो. सोमदेव शतांशु की शुक्रवार 31 मई 2024 को सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य सौप्रस्थानिक समारोह आयोजित किया गया। प्रो. सोमदेव शतांशु ने 34 वर्ष के सुदीर्घ सेवाकाल में विभागाध्यक्ष, डीन एवं कुलपति आदि अनेक पदों को सुशोभित किया। उनके विदाई समारोह में देश के ओडिशा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ एवं यूपी आदि विभिन्न प्रान्तों से प्रायः 400 से अधिक उनके शुभचिन्तक उपस्थित रहे। वैदिक संस्कृति के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार, स्वामी श्रद्धानन्द के स्वप्न को साकार तथा सामाजिक जागरूकता के लिए उनके द्वारा किए जा प्रयासों के लिए सभी ने उनकी उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। नोयडा से पधारे डॉ. जयेन्द्र शास्त्री ने ‘हे वेदों के विद्वान् आपका अभिनन्दन’ गीत से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। ओडिशा से पधारी डॉ. अहल्या नायक ने ओडिशा के आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनके द्वारा चलाए जा रहे छात्र एवं छात्राओं के गुरुकुल का परिचय दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय से पधारे डॉ. सत्यकेतु ने जिनसे यह पुण्य भूमि हुई धन्य है गीत गाकर सबको भावुक कर दिया। प्रो. श्रवण कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आपको कैसे निखारा जाये, प्रो. शतांशु का जीवन इसका साक्षात् निदर्शन है। प्रो. भारतभूषण सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमदेव शतांशु जी के सुदीर्घ सुस्वास्थ्य की कामना की। प्रो. सोमदेव शतांशु की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा मेरठ के गुरुकुल प्रभात आश्रम में सम्पन्न हुई है। गुरुकुल प्रभात आश्रम के मन्त्री प्रो. वाचस्पति ने कहा कि बाल्यकाल से ही प्रो. सोमदेव शतांशु मेधावी संयमी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव विद्यालंकार ने कहा कि अपने कुलपति के लगभग डेढ वर्ष के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में कराए गए विभिन्न आयोजनों से स्पष्ट होता है कि प्रो. सोमदेव प्रतिष्ठ विद्वान् होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी कुशल हैं। उनके नेतृत्व में विभाग ने बहुमूल्य उपलब्धियों को प्राप्त किया है। मुझे आशा है कि भविष्य में आपका मार्गदर्शन सतत विभाग को प्राप्त होता रहेगा। अन्त में प्रो. सोमदेव शतांशु के पुत्री अदिति एवं पुत्र उदयन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शुभचिन्तकों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. श्रवण शर्मा, प्रो. नवनीत, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. देवेन्द्र गुप्ता, प्रो. सुरेन्द्र त्यागी, विपिन शर्मा, पवन कुमार, मनोज कुमार, बबलू वेदालंकार, भारत वेदालंकार, भगवानदास शास्त्री, डॉ. वेदव्रत, डॉ. शिवानन्द, राजेश सेठी, योगेश मोवार आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एसएमजेएन कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित…
- lokmatujala
- June 27, 2024
- 0
हरिद्वार। बुधवार को आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच द्वारा एसएमजेएन कॉलेज के प्रांगण में आज पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें 40 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट […]
विश्व पर्यावरण दिवस पर एसडीआईएमटी हरिद्वार में किया गया पौधारोपण…
- lokmatujala
- June 5, 2024
- 0
हरिद्वार। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मेंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने पौधारोपण किया। इस […]
डेटा रूपी शस्त्र को मानव कल्याण के लिए ही करें प्रयोग -प्रो. बत्रा।
- lokmatujala
- June 29, 2024
- 0
हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के अवसर पर प्राचार्य कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सांख्यिकी […]