देहरादून : भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में 6 सितम्बर 2024 को देहरादून में विदेश संम्पर्क कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु विभिन्न विषयों के अन्तर्गत विचार विमर्श एवं व्याख्यान हेतु एजेंडा उपलब्ध कराया है । इसकी तैयारी हेतु कार्यक्रम स्थल के निर्धारण तथा भारत सरकार के प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों एवं प्रतिभागियों के लिए लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर राज्य सरकार के सम्बन्धित बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण हेतु तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने इस कार्यक्रम को प्रवासियों के लिए अधिक उपयोगी एवं सारगर्भित बनाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रदेश के इस जनपद में होगा विदेश संपर्क कार्यक्रम, विभिन्न विषयों पर होगा विचार-विमर्श
![](https://lokmatujala.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-22-at-2.03.50-PM.jpeg)