झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज तुम्बागड़ा अस्पताल में चल रहा है।
घटना के वक्त बस मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही थी। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण कोहरा और कम दृश्यता रहा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले महीने बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर एक हादसे में पांच लोगों की जान जा चुकी है, जब एक चार पहिया वाहन ट्रक से टकरा गया था।