सुनील पाल / स्वरुप पूरी
हरिद्वार – आज अग्निशमन दिवस के अवसर पर मायापुर फायर स्टेसन पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । 14 से बीस अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने सभी कर्मियों को कठिन परिस्थितियों में धैर्य रख कार्य करने के गुर सिखाए। इस अवसर पर एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक पूरे भारतवर्ष में अग्निकांडों के दौरान जीव रक्षा करते हुए शहीद होने वाले कर्मचारियों को भी याद किया गया। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए इन शहीदो को सभी के द्वारा श्रद्धाजंलि दी गयी। इस दौरान एसपी सिटी स्वंतंत्र कुमार और मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी द्वारा शहीद स्मृति चिन्ह पर पुष्प भी अर्पित किए गए।
गर्मियों के इस मौसम में जगह जगह अग्निकांड होते रहते है। कई स्थानों पर लोगो को लापरवाही से भी बड़े अग्निकांड घठित हो जाते है। इसी के चलते लोगो को जागरूक करने के लिए एसपी सिटी स्वंतंत्र कुमार द्वारा जागरुकता रैली को मायापुर से रवाना किया गया।