केदारनाथ से लौट रहे श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे, SDRF ने 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और रास्ते टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक भारी मलबा आ गया। इसके चलते केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में फंस गए।
यह घटना रात करीब 10 बजे की है, जब सभी श्रद्धालु स्लाइड जोन में फंसे थे। मौके पर तैनात राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए सुरक्षित मार्ग तैयार किया और सभी 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
हालांकि फिलहाल रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण SDRF की टीम लगातार क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हुई है।