554 करोड़ के नुकसान से जूझ रहा उत्तराखंड, राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांगा राहत पैकेज

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों के लिए विशेष आपदा पैकेज की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा कि इस समय उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत आगे आना चाहिए।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो संदेश

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की। उन्होंने कहा, “मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू–कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हालात बेहद गंभीर हैं। ऐसे कठिन समय में केंद्र सरकार की सक्रिय मदद जरूरी है। हजारों परिवार अपने जीवन, घर और अपनों को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासकर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज किया जाए।”

उत्तराखंड में भारी तबाही

इस बार मानसून ने उत्तराखंड में कहर बरपाया है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं सैकड़ों सड़कें बाधित हैं। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश में बारिश और आपदा से विभाग को 554 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

विपक्ष का दबाव और जनता की उम्मीदें

राहुल गांधी की यह अपील आपदा प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने लाती है। विपक्ष का कहना है कि इन हालात में केंद्र सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर राहत और पुनर्वास को प्राथमिकता देनी चाहिए। वहीं जनता की नजर अब केंद्र की ओर है कि क्या प्रधानमंत्री राहत पैकेज की घोषणा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *