देहरादून। आज सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगर निगम व एमडीडीए पर प्रदर्शन किया, दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया की भूमाफिया सरकारी जमीनों को फर्जी प्रपत्रों के आधार पर खरीद फरोख्त कर रहे हैं और अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर मौन है गरीबों को भू माफिया फर्जी जमीन में बेच रहे हैं और फिर उन पर बुलडोजर चल रहा है लेकिन भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है सरकारी जमीन दोबारा तिबारा बेच रहे हैं लेकीन स्थिति जस की तस है ।
नो पार्किंग जोन पर गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं और गाड़ियां उठा दी जा रही हैं लेकिन पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरा शहर खोद दिया गया है लेकिन निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा जगह-जगह गड्ढे हैं जिससे आम जनता परेशान है गरीब और अमीरों में पक्षपात किया जा रहा है नालियां जाम है बरसात आने वाली है लेकिन नगर निगम के पास कोई ठोस व्यवस्था नहीं है ।
प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र बिष्ट ने बताया अगर भूमाफियाओं के खिलाफत कार्रवाई नहीं की गई, गरीबों का शोषण किया गया, पार्किंग नहीं बनाई गई तो सुराज सेवा दल प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा।
प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र बिष्ट, हिमांशु धामी, विजेंद्र रोहित, शिवम, विजय रावत, आशीष, अरविंद मेहरबान कुर्बान कमल सैंडी शहजाद राशिद ममता सुनीता पूजा नेगी वसीला गीता ठाकुर जैनुल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।