मैदानी जिलों में धूप से बढ़ा पारा, पहाड़ी जिलों में जारी बारिश की मार

उत्तराखंड के मौसम में फिलहाल थोड़ी राहत महसूस की जा रही है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ रहने से धूप खिली और मैदानी जिलों में पारा चढ़ने लगा। दिन के समय गर्मी का असर बढ़ गया है, लेकिन बीच-बीच में हुई हल्की बारिश ने लोगों को कुछ देर के लिए राहत भी दी।

पहाड़ों में जारी है बारिश

जहां मैदानी इलाकों में धूप और गर्माहट का असर दिख रहा है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों की नमी और लगातार होती बारिश से यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोकल स्तर पर जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है।

  • देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • विभाग का कहना है कि इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।
  • इसके अलावा अन्य जिलों में भी अचानक मौसम बदलने और बारिश के आसार बने रहेंगे।

रविवार का मौसम रहा अलग अंदाज में

रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली रही। मैदानी जिलों में गर्मी का एहसास भी लोगों को परेशान करने लगा। लेकिन शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदला और हल्की फुहारों ने राहत पहुंचाई।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

देहरादून निवासी विकास रावत का कहना है, “सुबह से इतनी धूप थी कि ऐसा लगा जैसे मानसून खत्म हो चुका है, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदल ली।” वहीं बागेश्वर की सीमा देवी बताती हैं कि पहाड़ी इलाकों में अचानक होने वाली बारिश से लोगों को खेतों और रास्तों में दिक्कत उठानी पड़ रही है।

आगे का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 13 सितंबर तक राज्य में बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस बनी रहेगी, जबकि पहाड़ों में बारिश से ठंडक और मुश्किलें दोनों का अहसास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *