सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी हुए गिरफ्तार,देखें वीडियो

देहरादून।  भ्रष्टाचार के खिलाफ सुराज सेवा दल की मुहिम लगातार जारी है भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ दल के द्वारा लगातार मोर्चा खोले हुए है तो नगर निगम और एमडीडीए के द्वारा गरीब परिवारों के आशियाने उजाड़ने और बड़े पहचान रखने वाले लोगों के गलत कामों को भी सही का अमली जामा पहना कर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है । जोकि प्रदेश की जनता के लिए घातक साबित हो रहा है।

सुराज सेवा दल के द्वारा पूर्व में एम डी डी ए वीसी को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई संज्ञान न लेने से नाराज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता आज फिर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करनी चाही लेकिन दोपहर तक भी कार्यलय में वीसी सहित कोई जिम्मेदार अधिकारी नदाराद नजर आए जिसे देख सुराज सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सीएम आवास कूच कर दिया लेकिन पुलिस ने सीएम आवास घेराव करने जा रहे कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी को किशन नगर चौक पर ही गिरफ्तार कर लिया।

जिस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में हल्की धक्का मुक्की भी हुई वही गिरफ्तारी के दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भृष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा फिर चाहे क्यों न उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़े ।

इस अवसर पर कमल धामी,हिमांशु धामी,विजेंद्र, मेहरबान, कुर्बान,अशीष, अमन, सुनीता साहनी ,वशीला ,अयान, योगेश, मोनू ,सैंडी ,सूरज सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *