शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा और समाज सुधार में योगदान के लिए सोनिया आनंद को गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से प्रतिष्ठित ‘देवभूमि गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। सम्मान समारोह में सोनिया आनंद भावुक नजर आईं और इस उपलब्धि को अपनी मां को समर्पित किया। सोनिया आनंद ने कहा कि उनकी मां ही उनकी पहली गुरु हैं, जिन्होंने उन्हें जीवन की सही दिशा दिखाई और संस्कार दिए। उन्होंने अपनी मां को ‘सरस्वती स्वरूपा’ बताते हुए कहा कि आज जो भी वे हैं, उसकी नींव मां ने ही रखी है।
इस मौके पर सोनिया आनंद ने आयोजकों, शिक्षकों, मार्गदर्शकों और सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा की राह में इन्हीं के मार्गदर्शन और सहयोग ने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और आज यह सम्मान पाने का अवसर प्रदान किया। सोनिया आनंद की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का प्रतीक है, बल्कि समाज में महिलाओं और युवाओं को सेवा और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित करने का एक प्रेरक उदाहरण भी है। समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान उन्हें नई जिम्मेदारियों और समाज सेवा की दिशा में निरंतर प्रेरित करेगा।