देहरादून। थल सेना दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय पहुंचकर जीओसी मेजर जनरल एमपीएस गिल एवं डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर आरएस थापा से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि थल सेना देश की सुरक्षा की मजबूत ढाल है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हर विषम परिस्थिति में देश की सीमाओं की रक्षा कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड का सेना से ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंध रहा है तथा राज्य के सैनिकों ने सदैव देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
मंत्री श्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। भेंट के दौरान आपसी समन्वय, सैनिक कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों एवं प्रदेश में पूर्व सैनिकों के हितों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर जीओसी द्वारा सैन्य योजनाओं की जानकारी के प्रसार के लिए दो एलईडी स्क्रीन की स्थापना तथा विकासनगर में सामुदायिक शेड बनाए जाने की मांग रखी गई, जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
