राजकुमार बना मास्टरमाइंड: पहले भी जेल जा चुका है मुख्य आरोपी, पुलिस की दबिश जारी

देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासनगर क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बीती रात पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संयुक्त छापेमारी की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

किराये के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि विकासनगर के हरबर्टपुर में एक मकान में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मकान को घेरकर छापा मारा।

आपत्तिजनक हालत में मिले लोग

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान के अलग-अलग कमरों से दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से मकान के केयरटेकर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • जय नारायण शर्मा (45) निवासी उत्तरकाशी – मकान का केयरटेकर
  • हरि किशोर (45) निवासी विकासनगर
  • विक्की (26) निवासी हरबर्टपुर
  • आंचल (23) निवासी उत्तर प्रदेश
  • सिमरन चौधरी (26) निवासी उत्तर प्रदेश

सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में केयरटेकर जय नारायण ने बताया कि मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति ने किराये पर लिया था। राजकुमार बाहरी राज्यों से युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। वही ग्राहकों से फोन पर संपर्क करता और डील फाइनल कर युवकों को मकान में भेजता था। जय नारायण का कहना है कि वह सिर्फ मकान की देखभाल और पैसों का लेन-देन करता था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी राजकुमार पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुका है और फिलहाल फरार है।

पुलिस का अभियान जारी

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी राजकुमार की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही जांच यह भी की जा रही है कि इस रैकेट से और कितने लोग जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *