मौसम विभाग का अलर्ट: देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

राज्य में मानसूनी बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इससे पहले ही बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बेहद अहम हैं। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और भूस्खलन की घटनाएं होने की संभावना जताई गई है।

देहरादून में भूस्खलन से बड़ा हादसा

लगातार बारिश के चलते विकासनगर क्षेत्र में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया। देर रात अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर नीचे आ गिरे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो स्कूटर सवार इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटर पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, स्कूटर चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान विनय के रूप में हुई है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। हाईवे क्षतिग्रस्त होने से यातायात बाधित है। कई दुकानें और होटल पानी में बह गए हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। खासकर पहाड़ी और भूस्खलन प्रभावित मार्गों से गुजरते समय सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *