देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर जनपद उत्तरकाशी के नौगांव एवं चिन्यालीसौड क्षेत्र से जुड़ी सड़क, पर्यटन मार्ग और आवास गृह की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन विकास और ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क संपर्क से जोड़ने पर विशेष जोर दिया।
मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा कि विकासखण्ड चिन्यालीसौड और नौगांव के अंतर्गत आने वाले कई पर्यटन स्थल आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यदि यहां पर्यटन मार्गों का विकास और पर्यटक आवास गृहों का निर्माण किया जाता है तो इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जगडगांव, दिचली और बनकोट से सेममुखेम एवं सप्तसेम की दूरी लगभग 28 किलोमीटर वाहन मार्ग से तय होती है, जबकि आगे मात्र 6 किलोमीटर का पैदल मार्ग है। यह मार्ग प्राकृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। चौहान ने इस 6 किलोमीटर लंबे सेममुखेम–सप्तसेम पर्यटन मार्ग को वर्ष 2026 के लिए ‘ट्रेक ऑफ द ईयर’ घोषित किए जाने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने नौगांव विकासखण्ड के प्रमुख पर्यटन स्थलों राजगढ़ी, सरनौल स्थित मां रेणुका देवी मंदिर तथा थान स्थित श्री जमदग्नि ऋषि आश्रम में पर्यटक आवास गृहों के निर्माण की मांग रखी। साथ ही मसाल गांव, गंगटाड़ी, पालर–मस्सू, पौल गांव, रौतल और मुरखील में मोटर मार्ग निर्माण, मसाल गांव–गंगटाड़ी मार्ग पर पुल निर्माण, पालर–मस्सू से फरी तक सड़क निर्माण तथा रौतल–मुरखील मोटर मार्ग के निर्माण हेतु स्वीकृति देने का आग्रह किया।
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि इन सड़क एवं पर्यटन विकास कार्यों से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, विकास को गति मिलेगी और स्थानीय युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे पलायन पर रोक लगेगी और रिवर्स पलायन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय कर शीघ्र आवश्यक निर्णय एवं स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।
