पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से राहत मिलने के बाद सोमवार की सुबह उत्तराखंड के कई हिस्सों में चटक धूप देखने को मिली। राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों में आसमान साफ रहा, वहीं पर्वतीय इलाकों में मौसम अभी भी करवट बदलने के आसार दिखा रहा है।
धूप से बढ़ी उमस और परेशानी
सुबह की धूप ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं दोपहर तक तेज गर्मी और उमस ने मुश्किलें बढ़ा दीं। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल नजर आए। कई जगह लोग कहते सुने गए – “बारिश रुकी तो लगा राहत मिलेगी, लेकिन अब धूप और उमस ने परेशान कर दिया है।”
14 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 14 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। यानी लोगों को फिलहाल धूप, बारिश और उमस का मिला-जुला असर झेलना होगा।
बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई सड़कें
इस साल सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में औसतन 300 से 350 मिलीमीटर तक वर्षा होती है, लेकिन इस बार 554 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ज्यादा बारिश की वजह से राज्यभर में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। कई जगह भूस्खलन और गड्ढों के कारण आवागमन प्रभावित हुआ।
लोग राहत की तलाश में
मैदानों में रहने वाले लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं, वहीं पहाड़ों में रहने वाले लोग भूस्खलन और सड़क क्षति से जूझ रहे हैं। आम जनता को उम्मीद है कि मौसम जल्द सामान्य होगा और बुनियादी ढांचे की मरम्मत का काम तेजी से होगा।