देहरादून। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड कालसी की सुदूरवर्ती न्याय पंचायत पंजीटिलानी में आयोजित वृहद बहुउद्देशीय शिविर के दौरान देहरादून जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रकाशित ‘विकास पुस्तिका-2025’ का विमोचन प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास पुस्तिका जिले में संचालित विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का सार प्रस्तुत करती है, जो आमजन को सरकार की योजनाओं और उनके लाभों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के विज़न के अनुरूप सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ विकास की जानकारी जनता तक पहुँचाना है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि विकास पुस्तिका न केवल प्रशासनिक कार्यों का दस्तावेज है, बल्कि यह आम नागरिकों के लिए योजनाओं की जानकारी का उपयोगी साधन भी है। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सकेगा।
उल्लेखनीय है कि पंजीटिलानी मिनी स्टेडियम में आयोजित इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से 1286 से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया तथा बड़ी संख्या में जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
