खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नगला तराई रोड स्थित हर्षु इंक्लेव में सुमित गुम्बर के आवास पर आयोजित सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में सौहार्द और परंपराओं के प्रति सम्मान बढ़ता है।
समारोह में मेयर दीपक बाली, विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ. प्रेम सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक समारोह में भाग लिया।
