![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240622-wa00311742326170572730834-1024x698.jpg)
हरिद्वार / मंगलौर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा विधानसभा उपचुनाव मंगलौर में लागू आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सघन चेकिंग के आदेश दिए गए है। जिसके अनुपालन में मंगलौर पुलिस द्वारा आज शनिवार 22 जून को नहरपुल मंगलौर में चेकिंग के दौरान जाकिर पुत्र हसमत अली निवासी खेडी कलां मेरठ से 98500 रुपए कैश बरामद हुआ जो इतनी अधिक मात्रा में कैश रखने का कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाए। नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर उक्त कैश को कब्जे पुलिस लिया गया एवं अन्य कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।