उत्तराखंड के वरिष्ठ PCS अधिकारी डीपी सिंह के खिलाफ Enforcement Directorate (ED) ने गुरुवार को देहरादून सहित कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में हड़कंप मच गया है।
डीपी सिंह पहले भी NH-74 घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल रह चुके हैं। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप भी हैं। ED की टीम ने न केवल उत्तराखंड, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी उनके ठिकानों पर छापा मारा है।
खबर लिखे जाने तक डीपी सिंह के आवास पर ED की छापेमारी जारी है। अधिकारी पर NH-74 मामले में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है। ED की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में चर्चा का बाजार गर्म है और ब्यूरोक्रेसी में तनाव की स्थिति बनी हुई है।