हरिद्वार में नशामुक्ति केंद्र से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार को बेलड़ी स्थित नशामुक्ति केंद्र में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नशामुक्ति केंद्र पर लगातार सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी इस केंद्र से कई संदिग्ध मौतों की खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक संचालक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। बार-बार सामने आ रहे इन मामलों ने नशामुक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल कर रही है।
परिजनों की तहरीर का इंतजार
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल केंद्र की कार्यप्रणाली को लेकर भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नशामुक्ति केंद्र जहां नशे की लत छुड़ाने और नई जिंदगी देने का काम करना चाहिए, वहीं बार-बार हो रही मौतें उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रही हैं।