मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन,जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड फोरलेन एवं खजांची फ्लाईओवर के कार्यों के निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने फोरलेन की डेडलाइन भी तय कर दी। कहा कि फोरलेन का निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय पर जनता को समर्पित करें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री बुधवार शाम गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग के निरीक्षण के दौरान सड़क परियोजना के लेआउट, ड्राइंग मैप का अवलोकन करने के साथ कार्य प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही कार्य में तेजी लाते हुए इसे अगस्त 2026 तक पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने फोरलेन सड़क पर पानी की लेवलिंग जांचने के भी निर्देश दिए, ताकि जलजमाव की समस्या न रहे।
जंगल-कौड़िया रिंग रोड के कार्यों का निरीक्षण कर एनएचएआई के अधिकारियों को सितंबर तक निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस रोड पर चौड़ाई इतनी होनी चाहिए कि जनता को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा उन्होंने खजांची चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर का भी जायजा लिया। गोड़धोइया नाले के निरीक्षण के दौरान पुल तोड़कर नया बनाने के निर्देश दिए।
विरासत गलियारे का कार्य अप्रैल तक पूरा करने को कहा। सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही स्मार्ट सड़क का निरीक्षण कर उन्होंने गुणवत्ता पर संतोष जताया। इस सड़क को नगर निगम के लिए स्थाई आय का स्रोत बताते हुए अन्य नगर निकायों के लिए एक मॉडल बताया।
