भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा से विजय हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की जीत के उपलक्ष में और हरिद्वार विधानसभा के कनखल मंडल से सर्वाधिक मतों से विजय होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक जीत के हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी,
इस अवसर पर हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है बूथ स्तर तक हमारे संगठन ने कार्य किया और जीत पाने में सफल साबित हुए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं ने दिन रात बूथ स्तर पर वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत किया सभी के साथ और प्रयास से हमारा मंडल पूरी विधानसभा में सर्वाधिक मतों से विजई रहा इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं
इस अवसर पर मंडल महामंत्री अनिमेष शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल वालियांन सर्वेश प्रजापति धीर सिंह पुष्पेन्द्र जोशी अखिलेष पंवार मुकुल प्रराशर दिनेश कालरा अजय कुमार नितिन शर्मा प्रशान्त सैनी राधे कृष्ण अजय राजपूत तरूण सिंह लक्षमण कटारिया निकुंज शर्मा रोहित शर्मा मुकेश राजेश बिना राजपूत ममता सैनी मीनू मित्तल मधु शर्मा मनोज वर्मा प्रमोद जी विपिन कुमार राघव गुप्ता जी समेत अन्य कार्यकता उपस्थित रहे