हरिद्वार। इंस्टाग्राम पर हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक यूट्यूबर द्वारा बियर बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट और अपने व्यूवर्स बढ़ाने के चक्कर में यूट्यूबर कनखल में बियर बांटते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। यूटयूबर का नाम अंकुर चौधरी है जो वीडियो में रामदेव की पुलिया के पास छह बियर की केन अपने वीडियो को लाइक और कमेंट करने पर गिफ्ट देने की बात कह रहा है, वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार की तीर्थ पुरोहित समाज में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि यह यूट्यूबर हरिद्वार की मर्यादा और पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उज्ज्वल पंडित ने पुलिस से इस यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।