भाजपा ने घोषित किए जिलाध्यक्ष, प्रताप बिष्ट को फिर बनाया नैनीताल का जिलाध्यक्ष

देहरादून: उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन ने एक बार फिर प्रताप बिष्ट को नैनीताल जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए नैनीताल जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे साफ हो गया है कि सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रताप बिष्ट संगठन के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं आज पार्टी कार्यालय में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई अपने सरल और सौम्य स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले प्रताप बिष्ट ने इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया पत्रकारों से बातचीत में प्रताप बिष्ट ने कहा, “जिस तरह मैं हमेशा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चला हूं, उसी तरह अपने दूसरे कार्यकाल मे भी सभी क़ो साथ लेकर कार्य करेंगे एवं 2027मे उत्तराखंड मे पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे

भाजपा ने जिलाध्यक्ष घोषित किए

  • देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
  • परवादून राजेंद्र सिंह तड़ियाल
  • पछुवादून मीता सिंह
  • नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट
  • रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट
  • चम्पावत गोविन्द सामंत
  • कोटद्वार राज गौरव नौटियाल
  • पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
  • चमोली गजपाल बड़थवाल
  • पौड़ी कमल किशोर रावत
  • टिहरी उदय रावत
  • रुद्रपुर कमल जिंदल
  • काशीपुर मनोज पाल
  • रुड़की डॉ मधु
  • अल्मोड़ा महेश नयाल
  • बागेश्वर प्रभा गड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *