पलवल में बड़ा भ्रष्टाचार: सिविल सर्जन जय भगवान जाटान रिश्वत लेते हुए अरेस्ट, कैश भी मिला

हरियाणा के पलवल जिले में जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन (CMO) डॉ. जय भगवान जाटान को गुरुवार रात गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सिविल सर्जन पर एक निजी अस्पताल को बंद करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ पिछले तीन महीनों से पलवल में ‘सनराइज ट्रामा अस्पताल’ चला रहे हैं। सीएमओ अस्पताल में कथित खामियां बताकर उसे बंद कराने की धमकी दे रहे थे और इसके बदले 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह पहले ही छह लाख और दो जुलाई को एक लाख रुपये सीएमओ को दे चुका था, लेकिन फिर भी शेष आठ लाख की मांग की जा रही थी।

बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे विजिलेंस टीम ने अस्पताल परिसर में छापेमारी कर डॉ. जय भगवान को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। साथ ही, उनके सरकारी आवास की तलाशी में तीन लाख रुपये नकद भी बरामद हुए।

सीएमओ के खिलाफ फरीदाबाद स्थित राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *