बिना अनुमति देहरादून में कैंप ऑफिस चलाने वाले अधिकारी पर गिर सकती है गाज

गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को पौड़ी स्थित निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह निरीक्षण किया गया और इसमें कई चौंकाने वाली लापरवाहियां सामने आईं।

हाजिरी रजिस्टर में खुला बड़ा राज

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जब हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो पाया कि कई अधिकारी और कर्मचारी एक महीने से भी ज्यादा समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। यह भी सामने आया कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिना अनुमति देहरादून में कैंप ऑफिस बना लिया है और वहीं से काम कर रहे हैं।

कमिश्नर की कड़ी नाराजगी

इस पूरे मामले पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कार्यालयीन अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत विभागीय कार्रवाई की जाए।

“जनता की सेवा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा – “सरकारी कार्यालयों में लापरवाही और गैर-जवाबदेही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की सेवा में कोताही करना अस्वीकार्य है और जिम्मेदारों को हर हाल में जवाब देना होगा।”

विभाग में हड़कंप

कमिश्नर की इस कार्रवाई से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों और अधिकारियों में यह संदेश साफ तौर पर चला गया है कि अब गैर-जवाबदेही और कामचोरी पर सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई देखने को मिल रही थी। कमिश्नर के इस कदम से उन्हें उम्मीद है कि अब व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *