काशीपुर। सचिव, संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम विभाग, दीपक कुमार ने विकास खण्ड भागार में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
सचिव ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और शासन स्तर पर लंबित कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि समाधान जल्द हो सके।
शिकायत निवारण और नवाचार
सचिव ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ता से दूरभाष पर संवाद किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवाचार और योजनाओं में सुधार करके अधिक से अधिक जनता को लाभ पहुंचाया जाए।
जलभराव और नगर योजना
सचिव ने नगर आयुक्त काशीपुर को निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज योजना तैयार की जाए और कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
ग्रामीण एवं अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ
सचिव ने अधिकारियों से कहा कि सभी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए समन्वय और संजीदगी के साथ कार्य करें। ग्रामीण उन्मुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि गांव में जाकर शिविर लगाकर जनता से संवाद करना आवश्यक है और उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क और सामाजिक सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता हैं। योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता और जनप्रतिनिधियों को जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षा और बालिका दिवस की तैयारियाँ
सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के शौचालयों की मरम्मत की जाए और 08 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से पहले उन्हें संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि “मेरी योजना” पुस्तक में सभी विभागों की योजनाओं और लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध है, जिसे सभी पढ़ें।
योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
सचिव दीपक कुमार ने निम्नलिखित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की:
-
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
-
प्रधानमंत्री आवास योजना
-
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरण
-
एनआरएलएम एवं एनयूएलएम के तहत सक्रिय स्वयं सहायता समूह
-
मनरेगा योजनाएं
-
सिंचाई परियोजनाएं
-
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल संयोजन
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
