देहरादून। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्राफिक एरा चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य के गढ़वाल मंडल के समस्त जनपदों में निःशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन से संबंधित प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महानिदेशक ने गढ़वाल मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राफिक एरा चिकित्सालय से आए प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
बैठक में दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट की भूमिका, संचालन व्यवस्था और संभावित लाभों पर चर्चा की गई।
महानिदेशक ने कहा कि इस प्रकार की पहल से आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सुदृढ़ होगी। बैठक में डॉ. शिखा जंगपागी, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, डॉ. आर.सी. पंत, निदेशक पीपीपी, डॉ. प्रीती पन्ना, अपर निदेशक चिकित्सा उप स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
