देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हिस्ट्रीशीटर सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 26.38 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 08 लाख रुपये बताई जा रही है।
विकासनगर में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान अम्बाड़ी डाकपत्थर क्षेत्र से इंतजार उर्फ जादू (32 वर्ष) को 9.78 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना विकासनगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त विकासनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।बरामद स्मैक की कीमत लगभग 03 लाख रुपये आंकी गई है।
वहीं थाना सेलाकुई पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान निशुल चौधरी (25) को 16.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्मैक को सहारनपुर निवासी विमल चौधरी से खरीदकर लाने की बात स्वीकार की है। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये बताई गई है।
स्थानीय युवाओं को बेचने की थी तैयारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त स्थानीय नशा करने वालों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
