महेंद्र भट्ट का बयान, पीड़ितों को मिलेगी हर संभव मदद, संगठन पूरी तरह सक्रिय

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश और दैवीय आपदा ने जनजीवन को गहरा आघात पहुँचाया है। राज्यभर से लगातार जान-माल के नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। इस कठिन घड़ी में भाजपा ने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि आपदा की इस मार्मिक घड़ी में सरकार और संगठन पूरी मजबूती के साथ पीड़ितों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक मशीनरी हर स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है।

मुख्यमंत्री धामी का ‘ग्राउंड जीरो’ दौरा

महेंद्र भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जन्मदिन के अवसर पर भी जश्न या उत्सव से दूर रहकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच गए। तड़के सुबह से ही उन्होंने आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया और राहत कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग की। सीएम धामी ने कहा कि चाहे पहाड़ी क्षेत्र हों या मैदानी इलाके जैसे देहरादून, ऋषिकेश और नैनीताल—हर जगह भारी बारिश से बड़ी क्षति हुई है। कई अनमोल जिंदगियाँ इस आपदा में खो गईं, जिनकी भरपाई संभव नहीं है। लेकिन सरकार का प्रयास है कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मिल सके और उनकी परेशानियों को कम किया जा सके।

प्रशासन और रेस्क्यू एजेंसियाँ सक्रिय

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भरोसा दिलाया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग और नगर निकायों की टीमें पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ काम कर रही हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को गति देने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही इस कठिन दौर से बाहर निकला जा सकता है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को किया आह्वान

भट्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा कार्यकर्ता हर प्रभावित क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से पुनः आह्वान किया कि वे भोजन, पानी, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी जरूरी सुविधाओं को पीड़ितों तक पहुँचाने में किसी प्रकार की कमी न होने दें।

पीड़ितों को भरोसा

भट्ट ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा राज्य के लिए बेहद कठिन दौर है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुँचाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा या असहाय न रहे। जरूरतमंद को हर संभव मदद मिलनी चाहिए, चाहे वह सरकारी एजेंसियों के माध्यम से हो या संगठनात्मक स्तर पर।” उत्तराखंड की इस आपदा ने जहाँ हजारों परिवारों को गहरी पीड़ा दी है, वहीं राहत कार्यों में जुटे लोगों का समर्पण भी उम्मीद जगाता है। मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन प्रभावितों के बीच मनाना इस बात का प्रतीक है कि सरकार केवल प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी जनता के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *