राजधानी देहरादून में बीती रात हुई भारी बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव और तबाही मचा दी। रिस्पना और बिंदाल नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण किनारे बसे घर, दुकानों और छोटे पुलों को काफी नुकसान पहुंचा। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा और कीचड़ जमा हो गया, जिससे आम नागरिकों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल, IAS ने मंगलवार सुबह खुद प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोहिनी रोड, बलबीर रोड और चंद्र नगर एमडीडीए पुल क्षेत्र का स्थलीय दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को त्वरित राहत एवं सफाई कार्यों के निर्देश दिए।
नगर निगम ने मौके पर QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल) को तैनात किया, जो जेसीबी और बॉबकैट मशीनों की मदद से मलबा हटाने और रास्तों को साफ करने में जुटा। इसके अलावा, जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए वाटर पंपों का इस्तेमाल किया गया। नगर आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राहत कार्यों में त्वरितता लाई जाए। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, वार्ड पार्षद और मुख्य सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने राहत और सफाई कार्यों की निगरानी खुद की।
नगर निगम के अधिकारी बताते हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान युद्धस्तर पर जारी है और दिन-रात टीमें काम कर रही हैं ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। नगर निगम ने जनता से अपील की है कि लोग अपने घरों और दुकानों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और जहां जरूरत हो, वहां सहायता के लिए तुरंत नगर निगम से संपर्क करें। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन नगर निगम की त्वरित प्रतिक्रिया और राहत कार्य देखकर उन्हें उम्मीद जगी है कि शहर जल्द सामान्य स्थिति में लौट आएगा।