देहरादून में नव निर्वाचित पंचायत सदस्यों ने संभाली जिम्मेदारी, विकास का नया अध्याय शुरू

देहरादून में लोकतंत्र का एक और अहम अध्याय जुड़ गया। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला अधिकारी सविन बंसल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले सुखविंदर कौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके बाद अभिषेक चौहान ने उपाध्यक्ष पद की शपथ लेकर जिम्मेदारी संभाली। इसके साथ ही नवनिर्वाचित सभी सदस्यों ने भी अपने-अपने पद की शपथ ली।

समारोह में जुटे दिग्गज नेता

शपथ ग्रहण समारोह सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक राजनीतिक संदेश भी रहा। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
  • नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
  • चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान
  • कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता

इन सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती

जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि उन्हें जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगी। वहीं, उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान ने भी जिले के विकास के लिए मिलकर काम करने का वादा किया। जनता की नजर अब नए नेतृत्व पर है। लोगों की उम्मीदें सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास योजनाओं को लेकर जुड़ी हैं। इस शपथ के साथ ही अब जिम्मेदारी और चुनौतियों का नया सफर शुरू हो गया है। यह शपथ ग्रहण सिर्फ सत्ता का हस्तांतरण नहीं बल्कि जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों का वादा भी है। आने वाले समय में ये देखना अहम होगा कि नए निर्वाचित प्रतिनिधि इन उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *