झारखंड के रांची जिले में दो गुटों के बीच झड़प में एक आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच महिलाओं सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नामकुन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के विरोध में रविवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की मांग की।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यहां एक शराब की दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ, जो हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। इसमें से एक सोनू मुंडा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि इस घटना में शराब दुकान पास स्थित शत्रुघ्न राय के होटल में मौजूद लोगों ने खटाल के लोगों का समर्थन किया था। पुलिस ने राय को मुख्य आरोपी बनाया है। रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर उसका अवैध होटल ध्वस्त कर दिया गया है।
सुरक्षाकर्मियों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगली इलाके में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए प्रतिबंधित भाकपा (माओवादियों) ने ये आईईडी लगाई थी।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने टोंटो पुलिस थाने की सीमा के भीतर हाथीबुरू और लेमसाडीह गांवों के बीच जंगल के रास्ते में लगाए गए 10 किलोग्राम वजन के आईईडी का पता लगाया। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया और अभियान जारी रखा। पुलिस ने बृहस्पतिवार को टोंटो और छोटानागरा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले जंगली इलाकों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा दो आईईडी बरामद किए, जिनमें से एक का वजन 15 किलोग्राम था।