उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौगांव डामटा पहुंचे। तीन दिवसीय 22 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में सीएम शामिल होने पहुंचे। समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।
22वें राज्य स्तरीय यमुना घाटी खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार राज्य में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेलों और खेल उत्सवों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इस मेले के आयोजन के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की राशि दी जायेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमने लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाया। 5 हजार एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.” मुख्यमंत्री ने कहा ये अभियान नहीं रुकेगा…देवभूमि जैसी पवित्र जगह पर थूक जिहाद जैसा कुकृत्य किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। हम जल्द ही जमीन संबंधी कड़ा कानून लाएंगे।