देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी लाभार्थी महिलाओं को चेक भी सौंपा. वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की वर्कर्स ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को राखी बांधी.
मुख्यमंत्री धामी ने रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
सीएम पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में महिलाओं को भाई-बहन के अटूट स्नेह के बंधन के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो, हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो.