देहरादून तहसीलदार पर सुराज सेवा दल ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार से संपत्ति की जांच की मांग,देखें वीडियो

देहरादून। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार से तहसीलदार देहरादून की  संपत्ति की विजिलेंस जांच की मांग की है,प्रेस वार्ता कर  जोशी ने बताया कि जब तहसीलदार पद पर भर्ती हुए तब से आज तक की अपने रिश्तेदारों की संपत्ति को सार्वजनिक करें। उनके ससुराल में द्वारा जो वर्तमान में कांग्रेस से विधायक हैं उनके द्वारा नेशनल हाईवे की जमीन पर जबरन कब्जा कर ग्रामीणों की जमीन को कब्जा करने का कार्य किया जा रहा है ,शिकायत करने वाले किसानों पर झूठे मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं, उनको दबाने का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों के रास्ते को रोका जा रहा है इनके द्वारा इनके तहसीलदार रहते कोर्ट की किस-किस तारीख को मिस किया गया ,उसकी सरकार जांच करें।

सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत इनको निलंबित करें। आर्केडिया की भूमि पर कांग्रेस के पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान के निर्माण करवा दिए गए, जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को जिला बदर के आदेश पारित किए गए ताकि भू माफियाओं के कार्य में कोई दखल ना पड़े, लगातार जिलाधिकारी  से शिकायत की गई ,अपर जिलाधिकारी डॉक्टर बरनवाल  द्वारा सरकारी संपत्ति का होना पाया गया। कमिश्नर गढ़वाल द्वारा सरकारी भूमि पर व अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गईं और तहसीलदार और जिलाधिकारी की नेक्सस बनी हुई है, जिसे सरकार को तोड़ना पड़ेगा सुराज सेवा दल द्वारा लगातार तहसीलदार  की शिकायत की गई, खसरा खतौनी को लटकाया जाता है ,ताकि परेशान होकर परेशान आदमी पैसा देने को मजबूर हो जाए। गरीब और मध्यम वर्ग लोग परेशान हैं आय प्रमाण पत्र हो, चरित्र प्रमाण पत्र हो हर जगह पैसे की दलाली के बिना कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए सुराज सेवा दल लगातार सड़कों पर आंदोलनरत है, जिलाधिकारी के यहां धरना देने पर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा लिखवा दिया गया, जिसे सुराज सेवा दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया करेगा, आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *