सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान – Parvat Sankalp News


नई दिल्ली:  दिल्ली को स्वच्छ और कूड़ा-मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 अगस्त से ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी – स्वच्छता अभियान’ शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान पूरे अगस्त माह तक चलेगा, जिसमें दिल्लीवासी, सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन सक्रिय भागीदारी करेंगे।

जनभागीदारी से बनेगा अभियान सफल

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धमेंद्र, और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा की। अभियान में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो समेत कई एजेंसियां शामिल होंगी।

सीएम ने बताया कि जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जहां लोग सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें अपलोड कर सकेंगे। इसके ज़रिए न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि तस्वीरें डालने वालों को इनाम भी दिए जाएंगे।

स्कूल, दफ्तर, अस्पताल और बाजार होंगे साफ

अभियान के अंतर्गत स्कूलों, सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों में वर्षों से जमा कबाड़ हटाया जाएगा। सब्जी मंडियों, औद्योगिक क्षेत्रों, बस अड्डों और डिपो में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। शनिवार और रविवार को विशेष सफाई दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, यह सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हर व्यक्ति अपने हिस्से की जिम्मेदारी समझेगा, तभी राजधानी और देश स्वच्छ बन पाएगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की भावना को भी दोहराया।

29 जुलाई को होगी बड़ी समीक्षा बैठक

शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह अभियान देशभर को स्वच्छता का संदेश देगा। स्कूल और कॉलेज के छात्र इसमें विशेष भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को सिविक सेंटर में एक अहम बैठक होगी, जिसमें मंत्रियों, सांसदों, पार्षदों और विभिन्न एसोसिएशनों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *