देहरादून में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 75 मेधावी छात्रों के साथ ही उत्कृष्ट और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 53 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया।
शिक्षा में नवाचार, डिजिटल लर्निंग और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के लिए हम संकल्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। ‘हमारी विरासत’ पुस्तक के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को भारत की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं तथा देश और प्रदेश की महान विभूतियों से परिचित कराने का कार्य भी किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के 1300 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं।
इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह – देहरादून
