डिफेंस तकनीक में आत्मनिर्भरता जरूरी, एक रोटी कम खाएं लेकिन आधुनिक हथियार बनाएं: अनिल विज
अंबाला: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों से राष्ट्र की सुरक्षा में योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा, “एक रोटी कम खा लो, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए आधुनिक डिफेंस उपकरण जरूर बनाओ।” उन्होंने देश को मजबूत बनाने के लिए मिसाइल, जहाज और अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करने पर जोर दिया।
वर्तमान युद्ध तकनीक आधारित, अब टैंक नहीं टेक्नोलॉजी की लड़ाई है
विज ने कहा कि आज के युग में युद्ध का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। अब सेनाएं सीमा लांघने की जगह तकनीक के माध्यम से आक्रमण और रक्षा कर रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान, ईरान-इज़राइल और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष इस बदलाव का प्रमाण हैं।
उन्होंने कहा, “जिस देश के पास बेहतरीन फाइटर जेट, मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम हैं, वही विजयी होगा। हमें अपनी तकनीकी क्षमता को और मजबूत करना होगा।”
विपक्ष सेना का मनोबल गिरा रहा है: विज
विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सेना खुद स्पष्ट कर चुकी है कि उसने दुश्मन को जवाब दिया है, तब भी विपक्ष अनावश्यक बयानबाजी कर सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “विपक्ष हमारे दुश्मनों की भाषा बोल रहा है और उनके प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है।”
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी में सरकार गंभीर
ईरान में फंसे एक भारतीय छात्र की वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्ट निर्देश हैं कि “दुनिया के किसी भी कोने में फंसे भारतीय को हर हाल में सुरक्षित वापिस लाया जाए।” उन्होंने कहा कि पहले भी अफगानिस्तान, रूस और अन्य देशों से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की गई है।
मोदी-ट्रंप बातचीत पर विपक्ष की टिप्पणी पर पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवाल पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “शायद जयराम रमेश सोते रहते हैं, वरना विदेश सचिव ने इस पर पूरी जानकारी प्रेस को दी है। अगर वे पढ़ नहीं सकते तो टीवी पर सुन ही सकते हैं।”
हरियाणा में पावर प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने पर विज ने कहा कि हाल ही में यमुनानगर में 8,000 करोड़ रुपये की थर्मल यूनिट की आधारशिला रखी गई है और अब खेदड़ और पानीपत में भी पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि “बोलने से पहले तथ्यों को जरूर जांच लें।”
70 साल तक कांग्रेस ने दिया बेरोजगारी का उपहार: विज
युवाओं को रोजगार देने को लेकर कांग्रेस की हालिया घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा, “कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश को बेरोजगार रखा और अब अचानक उन्हें रोजगार की चिंता सताने लगी है।”