भेड़िया का ताबड़तोड़ हमला, दूसरे दिन पांच वर्षीय बालक को बनाया निवाला, डेढ़ महीने में सात की जान ली

उत्तरप्रदेश : हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात भेड़िया ने मां रोली के साथ घर के आंगन में सो रहे अयांश (05) को निवाला बनाया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा दीवानपुरवा गांव निवासी बालक मां के साथ सो रहा था। इस दौरान भेड़िया मां की गोद से मासूम को छीन ले गया और गन्ने के खेत में निवाला बनाया। सुबह गांव के बाहर मिला क्षतविक्षत शव। मौके पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक लैब टीम ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया व जांच में जुटी है।

बता दें कि भेड़िया डेढ़ माह में सात को मौत और 22 को घायल कर चुका है। रविवार की रात ही भेड़िया ने जहां रीता (60) को निवाला बनाया था तो वहीं काजल (25) को घायल कर दिया था। लगातार दो दिन में दो मौत और एक महिला के घायल होने से क्षेत्र ने दहशत बढ़ गई है।

तीन को घायल भी किया: भेड़िये ने छत्तरपुर ग्राम पंचायत के मजरा बरुही में भी जमकर उत्पात मचाया। गांव निवासी वंश कुमार (3), शिवानी (9) व हरियाली (06) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। हमले की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीओ महसी रूपेंद्र कुमार गौड़, उपजिलाधिकारी महसी अखिलेश सिंह, नायब तहसीलदार तजवापुर राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि जांच पड़ताल के जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *