देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) विद्युत समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। यूपीसीएल ने इस वर्ष 100 से अधिक उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसी समस्याओं का समाधान ससमय किया है।
प्रबंध निदेशक यूपीसीएल ने बताया कि बाधित विद्युत आपूर्ति की सभी शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शेष शिकायतों में लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसी समस्याओं का निस्तारण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
विधायक निधि के सहयोग से यूपीसीएल ने जनवरी से अब तक 100 से अधिक लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के प्रकरण ससमय पूर्ण किए। नैनीताल और रामनगर के दक्षिणी खंड में सबसे अधिक 12 प्रकरण निस्तारित किए गए। रुड़की, रानीखेत, बड़कोट, हल्द्वानी (ग्रामीण), गोपेश्वर, भिकियासैण और काशीपुर में सबसे कम एक-एक प्रकरण का समाधान हुआ। यूपीसीएल हर क्षेत्र में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है।
प्रबंध निदेशक, यूपीसीएल ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित व आरामदायक बैठने की व्यवस्था और पृथक लाइन सुनिश्चित की जाए। यूपीसीएल के सभी उपभोक्ता सेवा केंद्रों पर बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान के निर्देश दिए गए हैं।