भुलाया नहीं जा सकता गुरु अर्जुन देव का बलिदान -संत जगजीत सिंह शास्त्री।

हरिद्वार। सिक्ख समाज के पांचवे गुरु और शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस जगह-जगह छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित कर मनाया गया। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे के बाहर संत जगजीत सिंह शास्त्री द्वारा राहगीरों को चने का प्रसाद और ठंडा शरबत वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी याद में प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से छबील लगाकर ठंडा शरबत वितरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिक्ख समाज सदैव सेवा भाव से कार्य करता है। ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब, जात-पात इन सबसे दूर सभी को एक समान सम्मान देता है। गर्मी में ठंडे शरबत से लोगों को बहुत राहत मिलती है। निर्मल विरक्त कुटिया ऐतिहासिक गुरुद्वारे द्वारा प्रेमनगर चौक पर ठंडा शरबत वितरित किया गया। इस अवसर पर बाबा पंडत ने कहा कि हरिद्वार में चारधाम यात्रा चरम पर है। तपती गर्मी और लू में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ठंडा शरबत वितरित कर उन्हें गर्मी से राहत मिल रही है। सभी गुरुओं ने सिक्खों को सेवा करने का हुक्म दिया है जिसका पालन समाज करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि भूखे को खाना और प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुण्य का कार्य होता है। सेवा करने वालों में बाबा पंडत, संत मंजीत सिंह, संत त्रिलोचन सिंह, संत महेंद्र सिंह, सरबजीत कौर, गुरसाब सिंह, अमरिंदर सिंह, हरमन सिंह, जुझार सिंह, मंजीत सिंह, रणवीर सिंह, राज सिंह, सोनू सिंह, मालक सिंह, गगन सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *