उत्तरप्रदेश : वाराणसी- प्रयागराज रेलखंड के मटियारी गांव के समीप गुरुवार की सुबह स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार छह से अधिक बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को दूसरे साधन से अस्पताल पहुंचाया। खबर मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए। औराई क्षेत्र के एक निजी विद्यालय का स्कूली वाहन मैजिक कैयरमऊ और मटियारी गांव में बच्चों को स्कूल लेने के लिए गया था। वहां से लौटते समय मटियारी के समीप रेलखंड पर ओवर ब्रिज के समीप पलट गया।
वाराणसी- प्रयागराज रेलखंड के मटियारी गांव में बच्चों को स्कूल ले जा रही मैजिक वाहन पलटी, आधा दर्जन घायल, मची चीख-पुकार
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल और एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।