हरिद्वार में अवैध खनन को लेकर किसान कांग्रेस का धामी सरकार पर हमला, बरसात में छाते लगाकर किया प्रदर्शन,देखें वीडियो

हरिद्वार। अवैध खनन को लेकर आज राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जगजीतपुर अड्डे पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरशाद अली व महानगर अध्यक्ष सोनू लाला के नेतृत्व में धामी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया व ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा की जिस प्रकार से परसों एक  बच्चा नवोदय नगर में   अवैध खनन की भेंट चढ़ गया है उस बच्चे की आत्मा की शांति के लिए हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं। आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी सीट को बचाए रखने के लिए दिल्ली दरबार के चक्कर काटते रहते हैं जबकि राज्य की और उनका ध्यान कतई नहीं है ,राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो रखी है।

जिलाध्यक्ष इरशाद अली व महानगर अध्यक्ष सोनू लाला ने कहा की अवैध खनन से आम नागरिक असुरक्षित महसूस करता है क्योंकि अवैध खनन की गाडियां सड़कों पर सरपट दौड़ती हैं अगर जल्दी इस और सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व विनोद कश्यप ने कहा की अब खनन का खेल जानलेवा होता जा रहा है जहां कभी अधिकारियों के ऊपर अवैध खनन वालो के द्वारा गाडियां चढ़ा दी जाती है वहीं आम नागरिक भी असुरक्षित महसूस कर रहा है राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है हम राज्य सरकार से बच्चे के परिवार को बीस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हैं ।

प्रदर्शन में राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी पार्षद उदयवीर चौहान अमित राजपूत आकिब सलमानी सूकड़ नाई अजय दास महाराज बीरबल मोनू हरद्वारी लाल बृज मोहन बर्थवाल नीतू बिष्ट जितेंद्र सिंह अंकुर सैनी मुकेश विशनोई विमल सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *